धनबाद : कोयलांचल की राजधानी कहे जाने वाले झारखंड के धनबाद में ईडी सहित कई अन्य एजेंसी छापेमारी करने पहुंची है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की अहले सुबह ही धनबाद में कोयला उत्खनन करने वाले आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देव प्रभा के मालिक एलबी सिंह के धनबाद स्थित सरायढेला आवास समेत कुछ अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। हालांकि काफी समय गुजर जाने के बाद भी ED की टीम एलबी सिंह के धनबाद स्थित सरायढेला आवास के मेन गेट के बाहर खड़ी रही। बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद भी आवास का मेन गेट नहीं खोला गया। जिसके बाद टीम गेट खुलवाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है।
Updates@08.00 AM : लगभग 2 घंटे तक इंतजार करने के बाद एलबी सिंह के सरायढेला आवास देव विला का मेन गेट खुलवाने में ED की टीम को सफलता मिली। जिसके बाद टीम घर के अंदर पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई में जुट गयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने कंपनी के मालिक एटी देव प्रभा कंपनी के विभिन्न ठिकाने और कंपनी के मालिक एलबी सिंह के धनबाद स्थित आवास व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की खबर है। सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामले और खान लीज मामले में कार्रवाई की सूचना है।
बता दें कि 06 मई 2022 में भी ED की टीम ने कोयला घोटाले मामले में बिहार-झारखंड समेत कई जगहों पर छापे मारे थे। जिसमे डेको, एटी देव प्रभा प्रमुख थे। एलबी सिंह की कंपनी एटी देव प्रभा धनबाद में कोयला खनन क्षेत्र में जाना माना नाम है। मालूम हो कि ईडी की टीम ने झारखंड के अवैध खनन मामले में कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारे हैं। बताया जा रहा है कि ईडी को काफी समय से अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिल रही थी।
