धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में निरसा विधानसभा क्षेत्र के पॉलिटेक्निक स्थित EVM सेंटर में मंगलवार को कर्मी की मौत हो गई। चुनाव ड्यूटी में प्रति नियुक्त मतदान कर्मी कार्तिक घोष (56 वर्ष) की मौत मंगलवार को तबीयत बिगड़ने से हो गई.
बताया जाता है कि निरसा पॉलिटेक्निक स्थित डिस्पैच सेंटर में ईवीएम कलेक्ट करने के लिये कार्तिक घोष गए हुए थे. इसी दौरान उनकाे बेचैनी हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके बाद निरसा पॉलिटेक्निक में तैनात मेडिकल टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद 108 एंबुलेंस के जरिए उनको धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है।
कैसे घटी घटना : इस संबंध में बताया जाता है कि चासनाला सेल में कार्यरत कर्मी श्री घोष मतदान की सामग्री कागजात इत्यादि तैयार करवा रहे थे. इसी दौरान अचानक उनके छाती में दर्द उठा.
जानकार सूत्रों के अनुसार वह पहले से ही हार्ट की बीमारी के मरीज थे. वहां उनकी स्थिति गंभीर हो गई. अचेत अवस्था में हो गए थे. उनकी स्थिति गंभीर होने की चर्चा के बाद अफरा तफरी का माहौल था. वहां मौजूद कर्मियों एवं चिकित्सा कर्मियों ने उन्हें निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जिसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद ले जाया जा रहा था. सूत्रों के अनुसार रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.