धनबाद : शहर के जाने-माने और बड़े रेस्टोरेंट में लोगों की परिवार के साथ बैठकर खाने की इच्छा होती है, लेकिन अगर आप खाना खाने पहुंचते हैं और अगर खाने में आपको किसी तरह की खराब खाना मिल जाए तो कैसा लगेगा।
धनबाद शहर के सरायढेला स्थित गोविंदा स्वीट्स में फूड कमिश्नर ने छापेमारी की। जिसमें बाद फूड सेफ्टी कमिश्नर एवं धनबाद सिविल सर्जन के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार द्वारा गोविंदा स्वीट्स में बुधवार को छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान विभाग के पदाधिकारी को एक्सपायर ब्रेड, स्लाइस, पिज़्ज़ा आइटम, कुकीज एवं अन्य सामग्री मिली। जिसे जब्त कर लिया गया। इसके अलावे कई सामग्रियों की सैंपल ली गई है। जिसे जांच के लिए रांची भेजा जाएगा। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)