धनबाद : दो दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का होगा आयोजन

Dhn-Football-Match

धनबाद : झारखण्ड मैदान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आगामी 10 और 11 अगस्त को दो दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। फुटबॉल के शुभारम्भ वरीय पुलिस अधीक्षक, विपक्ष नेता अमर बाउरी, कुम्भनाथ सिंह समाजसेवी विकास रंजन उर्फ़ पप्पू सिंह तथा रूपा सिंह उपस्थित रहेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन के सचिव विकास साव ने मीडिया को बताया की पिछले 25 साल से झारखण्ड मैदान में फुटबॉल का आयोजन होते आ रहा है। आगामी 10 और 11 अगस्त को दो दिवसीय विकास रंजन उर्फ़ पप्पू सिंह नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया जायेगा। यह खेल हर 10 मिनट के अंतराल पर होंगे इस खेल में 32 टीमे हिस्सा लेगी।

इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टीम में भाग ले रही है जबकि यह टूर्नामेंट 24 घंटे में खेल का हिस्सा होंगे। इस टूर्नामेंट में अन्तर्राजीय टीम भी हिस्सा लेंगे। इस खेल का विजेता को 17 हज़ार रूपये नगद राशि के साथ ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जायेगा। जबकि उपविजेता को 12 हज़ार नगद राशि तथा तृतीय स्थान टीम को 6 हज़ार नकद राशि और चौथे टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस टूर्नामेंट का उद्घटान 10 अगस्त को संध्या 8 बजे होगी। जिसमे मुख्या अतिथि के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन, विपक्ष नेता अमर बाउरी, देवनाथ एवं कुम्भनाथ सिंह समाजसेवी विकास रंजन उर्फ़ पप्पू सिंह और रूपा सिंह होंगे।

संवाददाता में बबलू ठाकुर, अजीत सिन्हा, तारकनाथ दास, विकास साव, विकास रंजन उर्फ़ पप्पू सिंह, बबलू मिश्रा, अनिल लाल, सतीश प्रसाद, संतोष यादव, अजय बास्की, कमलेश यादव, कपिल यादव आदि लोग उपस्थित थे। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *