धनबाद : बनारस की तर्ज पर धनबाद में होगी गंगा आरती

Dhn-Ganga-Aarti

धनबाद : शाम के वक्त में बनारस की गंगा आरती अगर देखने को मौका मिले तो किसी भी इंसान की आत्मा तृप्त हो जाती है। हर वर्ष धनबाद से लाखों लोग बनारस सिर्फ गंगा आरती ही देखने जाते है। लेकिन अब धनबाद में भी इसकी तैयारी की जा रही है। सावन की पहली सोमवारी यानी की 14 जूलाई को बेकारबांध राजेंद्र सरोवर में यह गंगा आरती की जाएगी। गंगा आरती करने के लिए बनारस के प्रसिद्ध आचार्य रणधीर जी और उनकी टीम आ रही है। इसके लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम भी पूरी तरह से तैयार है।

जीटा अध्यक्ष अमितेश सहाय ने पदाधिकारी को भजन स्थल, आरती स्थल सहित आगंतुकों के बैठने की सुविधा सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी। इस आरती को करवाने हेतु आयोजकों ने इस आयोजन को कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों की पुण्य-आत्मा की शांति सहित जल व पर्यावरण संरक्षण जैसे वैश्विक विषय को जोड़ कर इस आयोजन को बड़े उद्देश्य से जोड़ दिया है। इस दौरान मौके पर महासचिव राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, सदस्य दिवेन तिवारी, मनोज मोदी, संजीव वियोत्रा आदि मौजूद थे।