धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर गया पुल अंडर पास का मरम्मती कार्य बीती मध्य रात्रि से शुरू हुआ। कार्य आज सुबह 5:30 बजे पूरा हुआ। पथ निर्माण विभाग ने अंडरपास के श्रमिक चौक से बैंक मोड की ओर जाने वाले हिस्से में काम शुरू किया। इस हिस्से को जेसीबी मशीन लगाकर समतलीकरण कार्य किया जा रहा है।इस दौरान 45 मीटर लंबे हिस्से से लगभग 10 इंच मलवा हटाकर सड़क का समतलीकरण किया गया।
सड़क की समतलीकरण करने के बाद सीमेंट कंक्रीट के पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। इस दौरान अंडरपास में वन-वे लागू किया गया है। इस हिस्से में काम पूरा होने के बाद बैंक मोड़ से श्रमिक चौक वाले हिस्से में काम शुरू किया जाएगा। समतलीकरण हो जाने से उस हिस्से में आवागमन शुरू किया गया। अब बिना किसी रुकावट या बाधा के वहां से सरपट वाहन दौड़ने लगे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि समतलीकरण करने के बाद, जल निकासी कर, आज रात सीमेंट कंक्रीट के पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। इस हिस्से में काम पूरा होने के बाद बैंक मोड़ से श्रमिक चौक वाले हिस्से में काम शुरू किया जाएगा।