धनबाद : जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत निरंकारी चौक में समीप गुरुवार की दोपहर आगलगी की घटना घट गई। जिसके बाद आसपास के इलाक़े में भय-दहशत का माहौल बन गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि निरंकारी चौक के समीप में कपड़ा से रुई बनाने के गोदाम में आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद गोदाम संचालक ने मामले की जानकारी अग्निशनन विभाग को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मौके पर गोदाम संचालक कुलदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि शॉट सर्किट से आग लग गई। वही दमकल कर्मी दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि आगलगी सूचना मिलने पर दमकल के एक वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)