धनबाद : जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र की गोधर काली बस्ती में मंगलवार की रात संगीता कुमारी को उसके चचेरे भाई दीनदयाल कुमार ने गोली मार दी. संगीता को दाहिने जांघ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केंदुआडीह थाना क्षेत्र घटित इस घटना के बाद क्षेत्र में बाद परिजन घायल संगीता को गंभीर हालत में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद ले गए. जहां उसकी स्थिति स्थिर बतायी जाती है.
प्राथमिक उपचार के बाद उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. महिला के पति साजन कुमार और जेठ राहुल कुमार ने आरोप लगाया है कि गोली संगीता के चचेरे भाई दीनदयाल ने मारी है. राहुल कुमार ने बताया कि संगीता का चचेरा भाई और उसका परिवार एक ही जगह रहता है. घटना के समय दोनों परिवारों की महिलाएं आपस में झगड़ रही थीं.
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. बुधवार की रात भी महिलाओं के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद दोनों परिवारों के पुरुष भी शामिल हो गए. दीनदयाल ने संगीता के पति साजन पर पिस्तौल तान दी.
यह देखकर संगीता ने पति को बचाने के लिए पीछे से पकड़ ली. तभी दीनदयाल ने फायरिंग कर दी. गोली संगीता के दाहिने जांघ में लग गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की.