धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर ऊपर बाजार के समीप शनिवार-रविवार की देर रात सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार-रविवार की देर रात गोविंदपुर स्थित शनि मंदिर के पीछे सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। आगलगी में लगभग एक से डेढ़ लाख का संपत्ति जलकर ख़ाक हो गई है।
स्थानीय लोगों ने आग को बढ़ता देख अग्निशमन विभाग को मामले की जानकरीं दी। मामले की जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। जबकि मामले की जानकरीं मिलने पर गोविंदपुर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।