धनबाद : गोविंदपुर के खुदिया नदी में बहकर पहुंची महिला

Dhn-Govindpur-Khudiya

धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खुदिया नदी में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला पानी में बहते हुए गोविंदपुर पहुंच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दिया। वही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तुरंत महिला को बचाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को पानी से बाहर निकाला।

जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिला को तत्काल इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया, जहां महिला का इलाज जारी है। वही खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।