धनबाद : अंतर जिला ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Dhn-Govindpur-Police

धनबाद : गोविंदपुर पुलिस ने अंतर जिला ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 10 लाख पांच हजार रुपए की बरामदगी, चोरी गए दो ट्रक के पार्ट्स, तीन कटर मशीन, एक सिलेंडर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, तीन कटिंग साइलेंसर एवं तीन मोबाइल भी जब्त किया है.

यह गिरोह धनबाद के विभिन्न स्थानों से ट्रैकों की चोरी कर पाकुड़ में बेचा करता था. जहां ट्रैकों को पार्ट्स में कटिंग कर स्क्रैप में बेचा जाता था. गोविंदपुर पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को पिछले 16 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

इसी गिरोह की निशानदेही पर गोविंदपुर पुलिस ने बलियापुर एवं पाकुड़ में छापामारी कर ट्रक चोरी में संलिपित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है तीनों को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा. गोविंदपुर थाना में डीएसपी शंकर कामती एवं थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि गोविंदपुर थाना कांड संख्या 238 (2025) दिनांक 2 मई 2005, कांड संख्या 283 (2025) दिनांक 1 जून 2005 एवं कांड संख्या 306 (2025)दिनांक 14 जून 2025 को दर्ज प्राथमिक्की के अनुसार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से तीन ट्रैकों की चोरी हुई थी.

गोविंदपुर पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 306 (2025) के तहत दर्ज प्राथमिकी में कार्रवाई करते हुए 16 जून को ट्रक को बरामद करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने श्यामलाल महतो पिता स्वर्गीय रघु महतो, अजय कुमार महतो पिता श्यामलाल महतो साकीम बाघमारा, सरैया भीठा एवं बाबूलाल महतो पिता अमृतलाल महतो समलापुर पाथरडीह थाना बलियापुर गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

उस समय तीनों अपराधियों ने पुलिस को बताया था कि ट्रक चोरी मामले  मामले के मास्टरमाइंड मुख्तार अंसारी पिता कुर्बान अली अंसारी दूधिया बलियापुर एवं दिलीप ठाकुर उर्फ विवेक बनर्जी पिता अजीत मुखर्जी सिंदूरपुर, बलियापुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं इन दोनों के नेतृत्व में ही वे लोग ट्रक चोरी की घटनाओं का अंजाम देते हैं और चोरी गए ट्रैकों को रजीबुल शेख पिता आबुल कासिम शेख पृथ्वीनगर थाना नगर थाना जिला पाकुड़ को बेचते हैं.

धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों से हो रही ट्रक चोरी के मामलों के उद्वेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर गोविंदपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विष्णु कुमार रावत के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया था. जिसमें दरोगा शैलेंद्र कुमार दिनेश कुमार मेहता सुमन कुमार एवं आरक्षी गणेश महतो शामिल थे.

छापामारी टीम ने बलियापुर थाना क्षेत्र से मुख्तार अंसारी एवं दिलीप ठाकुर को गिरफ्तार करने के बाद पाकुड़ में रजीबुल की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया. वहां के स्थानीय पुलिस के सहयोग से गोविंदपुर पुलिस की टीम ने रजीबुल को उसके दो तल्ले मकान से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके कबड्डी गोदाम में भी छापामारी की.

जिसमें से ट्रक संख्या जेएच 10 एबी 6648 एवं ट्रक संख्या जेएच 09पी 6361 के कटिंग पार्ट्स को बरामद किया. यहां से पुलिस को 10 लाख पांच नगद एवं दोनों ट्रैकों के नंबर प्लेट ,वाहन संबंधी कागजात, कटा हुआ डीजल टंकी ,रेडी वाटर, ड्राइविंग सीट, कटिंग एयर बॉक्स, कटिंग इंजन, डिफेंडर, एलपीजी सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कटिंग बॉडी पार्ट्स ,कटिंग साइलेंसर एवं तीन मोबाइल फोन भी जप्त किया है.

डीएसपी शंकर कामति एवं थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद रावत ने कहा कि इस मामले में शामिल कई और अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.