धनबाद : जिले के गोविंदपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पूल के नीचे गिर गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चालक व सहचालक को बाहर निकाला गया। दुर्घटना में चालक व सहचालक गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदपुर से निरसा की तरफ जा रही टेलर संख्या NL01AD 3049 अनियंत्रित होकर बोरियो मोड़ के समीप पूल से नीचे गिर गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
जानकारी के अनुसार टेलर में लोहे का सामान लोड था। वही स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँचकर टेलर को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी हुई है।