धनबाद-NewsXpoz : झारखंड में धनबाद जिला के महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगड़ा में बुधवार की रात झारखंड और पश्चिम बंगाल की एटीएस टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया। छापेमारी के दौरान टीम ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किया है।
सूत्रों की माने तो अवैध फैक्ट्री से लगभग 400 पीस से अधिक पिस्टल बरामद होने की सुचना है। हालाँकि बरामदगी की संख्या के बाबत आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस अभियान में पुलिस ने मौके से महिला सहित 8 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिसमें मकान मालिक और उसकी पत्नी भी शामिल है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है।
मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व निरसा क्षेत्र में पश्चिम बंगाल की एटीएस टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया था। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई थी।
बताया जाता है कि महुदा में काफी दिनों से सुनियोजित तरीके से एक किराए के मकान में अवैध हथियार बनाने का कारखाना संचालित हो रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर बंगाल एटीएस की टीम ने धनबाद पुलिस के सहयोग से छापेमारी को अंजाम दिया।
लोगों का यह भी कहना है कि अवैध हथियार बनाने के लिए दूसरे राज्य से कारीगर को लाया गया था। यहां निर्मित हथियार झारखंड समेत कई अन्य राज्यों के अपराधियों को सप्लाई किया जाता था। इसी क्रम में बंगाल पुलिस द्वारा एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया था। उन्हीं अपराधियों की सूचना पर छापेमारी किये जाने की बात कही जा रही है।