धनबाद : हैप्पी स्ट्रीट का हुआ आयोजन, नृत्य-संगीत का लोगों ने उठाया लुत्फ

Dhn-Happy-Street

धनबाद-NewsXpoz : विधानसभा निर्वाचन को लेकर नगर निगम स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को लूबी सर्कुलर रोड में हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया। जहां सुबह छह से नौ बजे तक कार्यक्रम चलाया गया।

मौके पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता, मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत योगा, कराटे, डर्ट गेम, बैंड कंसर्ट, डांसिंग, सिंगिंग, स्केटिंग, थ्री डी पेंटिंग, जादूगरी तथा बच्चों व बुजुर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन, खेल आदि का आयोजन किया गया।

वही शहर के लुबी सर्कुलर रोड पर रविवार को नगर निगम की ओर से आयोजित हैप्पी स्ट्रीट में नृत्य-संगीत के साथ लोगों ने विभिन्न खेलों का भरपूर लुत्फ उठाया। हेल्थ चेक अप कराने के साथ लोगों ने योगाभ्यास किया। सुबह छह से नौ बजे तक आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में स्कूली बच्चे, महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को वोट के प्रति जागरूक करना था. कम्युनिटी हेल्थ सेंटर से लेकर जमाडा के मुख्य द्वार तक तरह-तरह के गेम, हेल्थ चेक अप कैंप, योगा, रॉक बैंड सहित कई स्ट्रीट फूड के स्टॉल लगाये गये थे। सुबह छह से नौ बजे तक चले हैप्पी स्ट्रीट में लोगों ने संडे को फन डे के रूप में मनाया।

यह होता है स्वीप कार्यक्रम-‘‘मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी’’ : सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। वर्ष 2009 से हम भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्‍हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। यह कार्यक्रम विविध प्रकार के सामान्‍य एवं लक्षित ऐसे इंटरवेंशनों पर आधारित हैं, जो राज्य के सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के साथ-साथ निर्वाचनों के पिछले चक्रों में निर्वाचकीय सहभागिता के इतिहास और उनसे मिली सीख के अनुसार अभिकल्पित किए गए हैं।

सदैव सिविल सोसायटी संगठनों, मीडिया और कारपोरेट घरानों के साथ व्यापक सहक्रियात्‍मक संबंध कायम करने के माध्‍यम से सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करने के उद्देश्य को हासिल करने की अपेक्षा करते हैं और यहां तक कि हम लोगों से और अधिक प्रश्नों, सुझावों, और सहभागिता की उम्मीद करते हैं। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *