धनबाद : हीरापुर मे महिला ने युवक को पीटा, लगाया बरगलाने का आरोप

dhn-high-voltage-drama

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर बिजली ऑफिस के समीप मंगलवार को जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जहां एक महिला ने एक युवक को बीच सड़क पर जमकर पीटा। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुँचकर भीड़ को तीतर-बितर किया।

जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि युवक ने महिला को आपत्तिजनक स्थान ले जाने की बात कही। जिसके बाद महिला को युवक के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। लेकिन युवक ने बताया कि दोनों के बीच आपसी समझौते के बाद महिला मेरे साथ गई थी। वही सदर पुलिस ने युवक को थाना लेकर चली गई है। जबकि उक्त महिला मौके पर से फरार होने में कामयाब रही।