धनबाद : रजिस्ट्रार के घर सहित कई अन्य ठिकानों पर ईडी की दबिश, जांच जारी

Dhn-Hirapur-ED

धनबाद : बोकारो वन भूमि घोटाले को लेकर मंगलवार को चल रही छापेमारी के क्रम में धनबाद के रजिस्ट्रार की आवास पर भी छापेमारी की सूचना है। वन भूमि घोटाले में ईडी ने झारखंड की राजधानी सहित अन्य शहरों के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

बताया जाता है कि कई बिल्डर, अंचल कर्मी और कार्यालय पर रेड चल रहा है। मंगलवार की सुबह से रेड की जा रही है।

 बोकारो वन भूमि घोटाले में 117 एकड़ से अधिक जमीन गलत दस्तावेज के आधार पर बेचने का आरोप है।  इस संबंध प्राथमिकी  18 मार्च 2024 को दर्ज की गई थी। फिलहाल सीआईडी इस मामले की जांच कर रही थी। इसी मामले को प्रवर्तन निदेशालय ने टेकओवर किया है।

सूत्र बताते हैं कि 117 एकड़ जमीन बोकारो इस्पात संयंत्र को लौटानी थी, लेकिन उसे वापस नहीं किया गया और इस पूरी जमीन को दूसरे के हाथों बेच दिया गया है।

इसी क्रम में धनबाद के रजिस्टर रामेश्वर सिंह की आवास सहित धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के आवास पर भी ईडी  की टीम पहुंचकर छापेमारी कर रही है। शहर के हीरापुर हटिया रोड में रजिस्ट्र्रार का सरकारी आवास है। सूत्र बताते है कि धनबाद से पहले वह बोकारो में पोस्टेड थे। इस छापेमारी के बाद धनबाद के रजिस्ट्री कार्यालय में भी हड़कंप है।

 आवास में आने -जाने वालों पर रोक है। परिसर को सुरक्षा बलों ने अपने घेरे में ले रखा है। भीतर अधिकारी जाँच -पड़ताल और पूछ ताछ कर रहे है।