धनबाद : शहर के आईएसएम-बाईपास रोड अंतर्गत रानीबाँध के समीप हो रहा जल जमाव स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बनता जा रहा है। इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर स्थानीय महिला पुरुषों का एक समूह गुरुवार को IIT-ISM के डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार से मिला एवं उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी डायरेक्टर को अवगत कराया कि घुटने भर नाली व बारिश का पानी जमा हो जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं ऐसे में इस समस्या का स्थाई समाधान जरुरी है।
वार्ता में IIT ISM प्रबंधन द्वारा फिलहाल समस्या का समाधान करा लेने का भरोसा दिया गया है जबकि इनकी मांग है कि स्थाई समाधान हो।
प्रतिनिधि मंडल की ओर से कहना है कि प्रबंधन ने रास्ता देते वक़्त यह एकरारनामा की थी कि वैकल्पिक रोड का पूरा मेंटेनन्स कार्य देखेगी जबकि अब इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए उपायुक्त के पास जाने के लिए बोला जा रहा है। जल्द समस्या का समाधान नही होने पर अब स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)