झारखंड : धनबाद के जामाडोबा में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

dhn-jamadoba-murder

धनबाद : झारखंड में धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा स्थित डुमरी दो नंबर में शुक्रवार को अहले सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान डुमरी मोड़ निवासी संतोष शर्मा के रूप में हुई है। संतोष डुमरी मोड़ पर स्टूडियो एवं एसटीडी की दुकान चलाता था और क्षेत्र में एक मिलनसार युवक के रूप में जाना जाता था।

शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव को नाले पड़ा देखा। जिसके बाद जोड़ापोखर थाना को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। जांच के दौरान मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने घटना की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।

परिजनों ने बताया कि संतोष ने गुरुवार रात करीब आठ बजे अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और जल्द घर लौटने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला।

इस संबंध में जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से शव बरामद किया गया है। मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।