धनबाद : जेसीपीपी रेलवे साइडिंग फायरिंग कांड मे दो आरोपी गिरफ्तार

Dhn-Jamadobha

धनबाद : जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा स्टील के जेसीपीपी रेलवे साइडिंग कोल वाशरी में हाल ही में हुई चोरी और फायरिंग की घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

घटना देर रात जब बड़ी संख्या में चोरों ने रेलवे साइडिंग में स्थित कोल वाशरी में चोरी का प्रयास किया था। इस दौरान टाटा स्टील के एसआईएस सुरक्षाकर्मी प्रेम चंद महतो ने चोरों को रोकने का प्रयास किया, जिस पर चोरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

इस हमले में प्रेम चंद महतो को पैर में गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सुरक्षाकर्मी को तत्काल टाटा अस्पताल, जामाडोबा में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर किया गया।

घटना को लेकर जोरापोखर थाना में कांड संख्या 0036/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के तहत आज दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।