धनबाद : जेवेलरी दुकान में लाखों की चोरी, शटर काटकर दिया घटना को अंजाम

Dhn-Jewellers-Theift

धनबाद : कोयलांचल में एक बार फिर चोरों का आतंक चरम पर है। चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे रहे  है। ताजा मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झरनापाड़ा का है। जहां चोरों ने एक जेवेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया है। जहां चोरों ने लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि झरनापाड़ा में चोरों ने जेवेलरी दुकान के शटर काटकर लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए है। दुकान संचालक संदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान में रखे पायल, सोने के कंगन, कानबाली, नगदी सहित कई अन्य कीमती सामान चोर लेकर फरार हो गए है। मामले की जानकारी दुकान संचालक को शनिवार की सुबह हुई। जिसके बाद भुक्तभोगी ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई है।