धनबाद : झारखंड में धनबाद जिला अंतर्गत झरिया अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरुंगा कुम्हार टोला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इलाके के रहने वाले 55 वर्षीय भुवनेश्वर कुम्भकार की पिटाई के बाद मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के पुत्र राजू कुम्भकार ने अलकडीहा ओपी में दिए आवेदन में बताया कि 10 अक्टूबर यानी शुक्रवार की शाम करीब सात बजे उसके पिता के साथ काम करने वाले फरकु महतो ने सूचना दी कि उसके पिता पहाड़ीगोड़ा स्थित राधु महतो के घर के पास घायल अवस्था में पड़े हैं। जब वह अपनी मां के साथ मौके पर पहुँचा, तो देखा कि राधु महतो, रतन महतो, राधु महतो का पुत्र और चार-पाँच अन्य लोग उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे।
राजू के अनुसार, जैसे ही वे दोनों माँ-बेटा वहाँ पहुँचे, सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल भुवनेश्वर कुम्भकार को परिजन आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) धनबाद ले गए। जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। पुत्र राजू कुम्भकार ने बताया कि उसके पिता की बाइक से एक्सीडेंट हुआ था। उसी विवाद में उसके पिता को बुरी तरह से मारा-पीटा गया।
परिजनों का आरोप है कि राधु महतो और उसके साथियों की पिटाई से ही भुवनेश्वर कुम्भकार की मौत हुई है। इस संबंध में अलकडीहा ओपी के एसआई अजय महतो ने बताया कि किसी व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।