धनबाद : झरिया स्वास्थ्य केन्द्र में चोरी मामले का हुआ उद्भेदन, 40 लाख के उपकरण बरामद; दो गिरफ्तार

Dhn-Jharia-Hospital-Chori-Recovery

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत झरिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 40 लाख रुपए के मेडिकल उपकरण चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए सोमवार को झरिया थाना परिसर में सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने प्रेस वार्ता किया। उन्होंने बताया कि चोरी हुए 40 लाख रुपए के उपकरण बरामद किये गए हैं। वहीं मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5-6 लोग अभी फरार बताये जा रहे हैं।

मालूम हो कि झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से चोरों ने लगभग 40 लाख रुपये के चिकित्सीय उपकरण एवं अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में झरिया थाना में कांड सं-250/2025 दर्ज किया गया था। मामले में थाना प्रभारी झरिया के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था।

ये सामान हुए जब्त :

एलजी कंपनी का एक फ्रिज, 2 सीबीसी मशीन-01 पीस, टू नेट मशीन-01 पीस, बाइनोकुलर माइक्रोस्कोप -02 पीस, टू नेट म-2 मशीन-01 पीस, 6 ग्लूको मीटर -01 पीस, बायो मैट्रिक्स मशीन-01 पीस, बीपी मशीन-02 पीस, 9. वजन मशीन-01 पीस, स्टेथोस्कोप -01 पीस, मेडिसीन ट्रे-03 पीस, लिफटर 01 पीस, शुगर मशीन-01 पीस,. हिमोग्लोबिन मशीन-01 पीस, स्टील का कटोरा-03 पीस, टिफिन -03 पीस, सस्पेन-05 पीस, तपेला-04 पीस, किडनी ट्रे-02 पीस, कटोरा ढक्कन-07 पीस, टीवी मरीज को दिये जानेवाले आहार-चना दाल-11 किलोग्राम, मसुर दाल-12 किलो, अरहर दाल 12 किलो, राजमा-11 किलो, मूंगफली-03 किलो, गुड़ -10 किलो, सोयाबीन-03 किलो।

इनकी हुई गिरफ्तारी :

  1. सोनू उर्फ मुर्तजा (19), पिता स्व ताहिर, पता-12, शमशेर नगर, इमामबाड़ा के पास, थाना- झरिया, जिला-धनबाद।
  2. शमशाद उर्फ भंटा (19), पिता शमशेर, पता शमशेर नगर, इमामबाड़ा के पास, थाना-झरिया, जिला-धनबाद।