धनबाद : बीसीसीएल कर्मी से 3 लाख रुपए झपटकर अपराधी फरार, बेटी की शादी के लिए निकाला था रकम

Dhn-Jharia-Money-loot

धनबाद : धनबाद में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है या यूं कहें कि ‘पुलिस पस्त और अपराधी मस्त’ धनबाद में अपराधी कभी भी कहीं भी लूट, छिनतई व गोली चलाने जैसी अपराधिक घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे हैं । इसका ताजा मामला बुधवार को झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग से सामने आया है।

जहां बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे BCCL कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने 3 लाख रुपये से भरा थैला झपटकर फरार हो गए। मामले को लेकर बताया जाता है कि जामाडोबा जीतपुर निवासी BCCL कर्मी से अपराधियों ने पैसे झपट कर भाग गए।

पीड़ित दिलीप बाउरी अपने दोस्त के साथ झरिया थाना पहुंचे, पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ झरिया मेन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से बेटी की शादी के लिए पैसा निकाला था। दोस्त के साथ पैदल घर जा रहा था। इस दौरान फुलारीबाग के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पैसा से भरा थैला छीनकर फरार हो गया।

वहीं छिनतई की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस चारों तरफ नाकाबंदी कर वाहन जांच करने लगा। वहीं छिनतई की सूचना मिलते ही पीड़ित दिलीप बाउरी की बेटी निशा कुमारी एवं पुत्र राहुल कुमार एवं दामाद झरिया थाना पहुंचे। पुत्री निशा कुमारी पिता पर ही कई गंभीर आरोप लगा रहे थे। कहा कि पैसा कहीं गायब नहीं हुआ है।

पिता ही कहीं पर पैसा छुपा दिया होगा। छोटी बहन डोली की शादी 13 तारीख को है। इससे पूर्व मेरा शादी में बैंक से 12 लाख निकला था। घर मे कहा कि 6 लाख गायब हो गया। उस समय हम लोगो को लगा की कहीं चोरी हो गया होगा। लेकिन आज 3 लाख  रुपए छिनतई नही हुआ होगा। पिता पर ही सक हो रहा है।

इस मामले में झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दिया है। पुलिस हर जगह पर नाकाबंदी कर जगह- जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पीड़ित बार बार अपना बयान बदल रहा है। बेटी भी गंभीर आरोप लगा रहे है। पुलिस अपना तरीका से जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा छिनतई हुआ कि नहीं।