धनबाद : जोरापोखर थाना क्षेत्र के भागा बाजार मस्जिद पट्टी के एक घर में सोमवार के अहले सुबह संपत्ति विवाद को लेकर बमबाजी का एक मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे छोटन मिस्त्री के छत पर चढ़कर घर के अंदर बम फेंकने का आरोप उसके भतीजे इरफान कुरैसी उर्फ शेरू कुरैसी पर लगा है।
घटना के बाद घर मे आग लग गई व घर में रखे कई कीमती सामान जलकर राख हो गए हैं। चपेट में आकर एक बच्ची भी घायल हो गई है । वही बम की आवाज सुनकर घर के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
बताया जाता है कि बम फटने का आवाज इतना तेज था कि दूर तक लोगों को आवाज सुनाई दिया। जिसके बाद आवाज सुनकर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दूरभाष पर जोरापोखर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
वही मामले को लेकर पीड़ित घर की महिला यासमीन ने बताया कि इरफान कुरैशी उर्फ शेरू ने संपत्ति विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया है। आज सुबह घर के छत पर चढ़कर उसने घर के अंदर बम फेंक दिया, हादसे हमलोग बाल-बाल बच गए। बमबाजी के बाद घर में आग लग गई और घर मे रखे कई कीमती सामान जलकर राख हो गए। वहीं एक बच्ची भी जख्मी हुई है। वही शेरू बम फेंक कर छत से कूदकर भाग गया व उसके साथ आए अन्य दो और युवक थे जो घटना के बाद पीछे के तरफ से भाग गए।
मामले को लेकर मौके पर पहुंचे जोरापोखर पुलिस ने बताया कि एक घर में बम चलने की सूचना मिली थी, इसके बाद हम लोग तुरंत मौके पर पहुंचे । तो पाया कि एक घर में आग लगी की घटना हुई थी, प्रथम दृश्य यह प्रतीत होता है कि शायद बम बाजी हुई होगी । जांच के बाद ही बमबाजी हुई है, या नहीं ? यह स्पष्ट रूप से बताया जा सकेगा । लेकिन मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा।