धनबाद : जागृति मंदिर चिरागोड़ा के मंदिर समिति की ओर से आज से चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। रविवार की सुबह जागृति मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा चिरागोड़ा, हीरापुर होते पम्पू तालाब तक गई। कलश यात्रा ने भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल रहे।
14 को सावन की पहली सोमवारी के दिन आचार्य सुबोध पांडेय द्वारा देव पूजन, वेदी पूजन, रुद्राभिषेक, शाम में सुंदर कांड पाठ एवं भजन कृतन होगा। 15 को प्रातः आचार्य सुबोध पांडे के नेतृव में चंडीपाठ, वेदी पूजन एवं हवन के साथ यज्ञ की पुर्णाहुति होगी। रात 9 बजे जागरण होगा। 16 जुलाई को भंडारा के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन होगा।