धनबाद : शादी के बाद युवक पर हमला, लड़की के परिजनों पर आरोप

Dhn-Kola-Kushma

धनबाद : शहर के सरायढेला के कोलाकुसमा निवासी गौतम धीवर व कृपा धीवर ने हाल ही में भागकर शादी की थी। कुछ दिनों तक घर से बाहर रहने के बाद सोमवार को युवक ने अपने परिजनों और दोस्तों को पार्टी दी। शाम को जब वह काली मंदिर के पास दोस्तों के साथ बैठा था, तभी लड़की के भाई हीरा धीवर ने वहां आकर उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद उसने अपने माता-पिता और अन्य परिजनों को बुलाकर गौतम और उसके साथ मौजूद दिलीप धीवर, धयामान धीवर, अशोक धीवर व ममता देवी के साथ मारपीट की। गौतम ने आरोप लगाया कि हमलावरों में हीरा धीवर के अलावा कांता धीवर, मणिकचंद धीवर, कृष्णा धीवर, तितली धीवर और मिथु धीवर शामिल थे।