झारखंड : सरायढेला के कोयला नगर में 10 वर्षीय कन्हैया की पानी में डूबने से हुई मौत, क्षेत्र में पसरा मातम 

Dhn-Koyla-Nagar-Child-Death

धनबाद : झारखंड के धनबाद स्थित सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला नगर सूर्य मंदिर के समीप बुधवार को एक दर्दनाक घटना हो गयी। जहां दस वर्षीय कन्हैया कुमार की कुंड में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कन्हैया दिन के करीब 11 बजे घर से खेलने के लिए गया था। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि वह कुंड में डूब गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता सुरेश राम ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि पानी में डूबा हुआ बच्चा उन्हीं का बेटा कन्हैया था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल बाहर निकाला गया और  शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH)  ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कन्हैया की मौत से मोहल्ले में शोक की लहर है। स्थानीय लोग प्रशासन से कुंड के आसपास सुरक्षा के उचित प्रबंध करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई दर्दनाक घटना दोबारा न हो।