धनबाद : रुपए के लेनदेन को लेकर युवक पर किया चाकू से हमला, स्थिति गंभीर

Dhn-Kumardhubi

धनबाद : कुमारधुबी के सिविली बड़ी स्थित अली मुहाल के रहने वाले 21 वर्षीय आफताब आलम को उसके ही दोस्त मोनू उर्फ मोहम्मद असगर अंसारी ने गुरुवार-शुक्रवार की देर रात चाकू से घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगो तथा स्वजनों में घलाय को देर रात तकरीबन 2:30 बजे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया जहां आफताब की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मोहम्मद अली ने अपने दोस्त मोनू उर्फ मोहम्मद असगर अंसारी को किसी काम के लिए एक लाख रुपए दिए थे। जिसकी मांग अली अपने दोस्त मोनू से बीते कई महीनों से करता आ रहा था।

गुरुवार को भी अली ने अपने रुपए की मांग की जिसके बाद मोनू ने रात तकरीबन आठ बजे अली को  पैसे देने की बात कहते हुए उसे अपने बाइक पर बैठा कर पास के ही त्रिपिया तालाब के पास ले गया, जहां अंधरे का फायदा उठाते हुए मोनू ने अपने पास रखे चाकू से अली के सीने पर वार कर दिया।

हालांकि इस दौरान अली ने बचने के लिए उससे भीड़ गया लेकिन चाकूबाजी में घायल होने से बाद वह बहुत कुछ न कर सका। अली ने बताया कि पहली बार के बाद ही वह अचेत हो गया जिसके बाद उसके सीने, कंधे, पीठ तथा हाथों पर वार किया गया। अली ने बताया कि उसके दोस्त की मानसा तो जान लेने की थी।

कई बार के बाद खून में लथपथ देख वह वहां से भाग निकला। वही अली की तलाश में स्वजन भटकते रहे जिसके बाद रात तकरीबन एक बजे किसी स्थानीय की नज़र उस पर बड़ी तो उसने स्वजनों को खबर की जिसके बाद आनन फानन में उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती किया गया है।