धनबाद : जिले के केंदुआ थाना क्षेत्र के कुस्तौर बीएनआर साइडिंग में बुधवार को 30 वर्षीय हाइवा चालक की मौत अपने ही ट्रक के नीचे आने से हो गई। हालांकि घटना के बाद मौके पर उपस्थित लोग व अन्य चालकों ने घायल सिराज को गंभीर अवस्था में एसएनएमएमसीएच लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी की मौत हो गई। वही घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के स्वजनों को जब मौत की खबर लगी तो अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गाई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अन्य दिनों की भांति मोहम्मद सिराज बुधवार को सुबह तकरीबन 10:00 बजे बीएनआर साइडिंग पर काम के लिए पहुंचा। यहां उसके हाईवा में कुछ खराबी आ गई जिसे वेल्डिंग करने के लिए वे साइडिंग के वर्कशॉप में पहुंचे। जहां पहले से भी कुछ अन्य ट्रक वेल्डिंग के लिए खड़ी थी। इस दौरान ट्रैकों की मरम्मत कर रहे मिस्त्री ने सिराज को ट्रक को पीछे करने को कहा।
इसके बाद सिराज ट्रक पर बैठकर ट्रक को स्टार्ट किया और बैक गियर लगाते हुए दरवाजे पर लधक कर पीछे की ओर देखने की कोशिश की तभी लेकिन ट्रक का दौरान दरवाजा लॉक ना होने के कारण दरवाजा बाहर को खुल गया और भी बाहर जा गिरा पीछे की ओर जाती ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज लोयाबाद पांच नंबर का रहने वाला है और बीते कई वर्षों से साइडिंग हाइवा चालक का काम करता आ रहा था।