धनबाद : धनबाद में बीते कई दिनों से एक लंगूर ने आतंक मचा रखा है. लोग परेशान हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. शनिवार को यह लंगूर अचानक गोल्फ ग्राउंड में लोगों के बीच घुस आया और वहां टहलने व व्यायाम करने पहुंचे लोगों को खूब परेशान किया.
लंगूर ने कई के पीछे दौड़ा, किसी की कार पर चढ़ गया, तो किसी को भयभीत कर भगा दिया. इसके बाद लंगूर एक शख्स की साइकिल के पीछे बैठकर शहर की सड़क पर निकल पड़ा.
हाउसिंग कॉलोनी जा पहुंचा लंगूर : इससे पहले भी यह लंगूर हाउसिंग कॉलोनी में लोगों को परेशान कर चुका है. वहां वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन लंगूर हाथ नहीं आया. उस दौरान वह एक युवक की बाइक पर बैठकर लोगों का मनोरंजन और डर दोनों का कारण बना रहा.
लोगों का आरोप है कि लगातार शिकायतों के बावजूद वन विभाग ने राहत के लिए कोई कार्रवाई नहीं की. आखिरकार क्षेत्र के युवाओं ने खुद उसे पकड़ कर सिंफर के पास जंगल में छोड़ दिया था. वहां से लंगूर प्रभातम मॉल पहुंच गया और परिसर में भी उसने कई लोगों को परेशान किया और बच्चों को डराया.
लोगों का कहना है कि एक लंगूर महीनों से शहर की शांति भंग कर रहा है, लेकिन वन विभाग उसे पकड़ने में असफल साबित हो रहा है. सवाल यह है कि जब विभाग एक मात्र लंगूर को नियंत्रित नहीं कर पा रहा, तो बड़े वन्यजीवों से लोगों की सुरक्षा कैसे करेगा.
