धनबाद : जिले के लोयाबाद में मंगलवार को बाइक व हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार फकरुदीन अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेतुलमारी निवासी फकरुदीन उर्फ दानिश पेशे से ड्राइवर है। जो लोयाबाद में हाइवा चलाता है। फकरुदीन अपनी ड्यूटी खत्म कर तेतुलमारी अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे युवक की मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।