धनबाद : ‘मेरे मामा मुझे बेचना चाहते हैं’, प्रेमी को जेल भेजने के बाद किशोरी का आरोप

Dhn-mahila-thana

धनबाद : ‘मेरे मामा मुझे भेलोर में बेचने की कोशिश कर रहें हैं’ महिला थाना में लोयाबाद थाना क्षेत्र से पहुंची किशोरी ने यह आरोप अपने ही मामा पर लगाया है।

किशोरी का कहना है कि कतरास के रहने वाले किशन लाल से प्यार करती है। दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी माता पिता को लग गई।जबरन माता पिता थाना ले गए। वहां एक दूसरे से नहीं मिलने का एक इकरारनामा बनवाया गया।

इसके बाद लड़के से बात करना और मिलना जुलना बंद कर दिया। फिर माता पिता ने पटना में मेरी शादी तय कर दी।शादी से इंकार करने पर मेरे साथ मारपीट करने लगे और घर में बंद कर दिया। जिस लड़के से शादी तय हुआ था,उसे बुलाकर चार दिनों तक घर पर रखा। फिर भी मेरे द्वारा शादी से इंकार किए जाने पर मुझे चूहा मारने की दवाई खिला दी गई। जिसमें किसी तरह मेरी जान बच सकी।

जिसके बाद हम अपनी जान बचाने के लिए घर से भाग गए। मेरे भागने के बाद मां ने लोयाबाद थाना में प्रेमी के मामा और मां के ऊपर केस करवा दिया। प्रेमी के मां को जान मारने की धमकी फोन पर देने लगे। प्रेमी की मां द्वारा मामले की जानकारी फोन पर दी गई।जिसके बाद हम दोनों लोयाबाद थाना पहुंचे। हमे कहा गया कि दोनों की शादी करवा देंगे।

हम दोनों के थाना पहुंचने पर प्रेमी किशन लाल को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। मेरे से माता पिता मारपीट करते हैं। खाना खाने के लिए भी नहीं देता है। मेरे मामा मुझे बेचने की भी कोशिश कर रहें हैं। मामा का नाम शक्ति नंदन प्रसाद है।

मामा पहले भी एक बार एक महिला को बेचने की कोशिश की थी। लेकिन उसके पति ने उसे बचा लिया। आज हम महिला थाना पहुंचे हैं, लेकिन महिला थाना के पदाधिकारी मेरी बात नहीं सुन रहें है।

किशोरी का यह भी कहना है कि जब वह घर से भागी थी, उसी समय अपने प्रेमी से शादी मुम्बई में कर ली थी। शादी हुए 20 दिन हो चुके हैं। प्रेमी पिछले 10-15 दिन से वह जेल में हैं

वहीं महिला थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज है। जिसमें किशोरी के प्रेमी को जेल भेज दिया गया है। किशोरी का आरोप है कि माता पिता उसके साथ मारपीट करते हैं। किशोरी के माता पिता को फोनकर थाना बुलाया गया है। उसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।