धनबाद : कोयलांचल में नकली शराब का धंधा जोरों पर, धंधेबाज़ों में नहीं है प्रशासन का खौफ

Dhn-Me-Nakli-Sharab

धनबाद-NewsXpoz : कोयलांचल में इन दोनों कई इलाकों में धड़ल्ले से नकली शराब बनाए जा रहे हैं। जो संगठित गैंग द्वारा संचालित किया जाता है। इन स्थानों पर बनने वाली नकली शराब को जिले के दूरदराज ग्रामीण इलाकों के होटल और दुकानों में खपाया जाता है।

हालांकि जिले में उत्पाद विभाग समय-समय पर कार्रवाई करती है। फिर भी नकली शराब बनाने वाले धंधेबाज और माफिया अपने गैर कानूनी कार्यों को बेख़ौफ़ होकर अंजाम तक पहुंचाने में सफल होते रहते है। इसे विभाग की लापरवाही कहे या मिलीभगत? यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

यह है मामला : धनबाद के भूली थाना अंतर्गत कसियाटांड़ क्षेत्र से सामने आया है। जहां आबादी के बीचों-बीच दो मकानों में नकली शराब बनाये जाने की बात स्थानीय लोग बता रहे है। लोगों का कहना है कि संगठित तरीके से पुलिस और उत्पाद विभाग की मिलीभगत से नकली शराब बनाने का अवैध धंधा कई माह से चल रहा है।

इस अवैध कार्य को करने के लिए बच्चे और महिलाओं को लगाया गया है। धंधेबाजों का खौफ इस कदर है कि इलाके में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे स्कूल नहीं जा सकते है। उन्हें हर हाल में नकली शराब बनाने वाले स्थान पर काम करना पड़ता है। वहीं महिलाओं से भी इस अवैध काम को कराया जाता है।

धनबाद : कोयलांचल में नकली शराब का धंधा जोरों पर, धंधेबाज़ों में नहीं है प्रशासन का खौफ 👉👉 newsxpoz.com/dhn-me-nakli…कोयलांचल में इन दोनों कई इलाकों में धड़ल्ले से नकली शराब बनाए जा रहे हैं। भूली थाना अंतर्गत कसियाटांड़ क्षेत्र से सामने आया है। जहां आबादी के बीचों-बीच दो मकानों में नकली शराब बनाये जाने की बात स्थानीय लोग बता रहे है।

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-05-28T05:31:29.395Z

एक स्थानीय ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। बच्चों को स्कूल जाने से रोका जाता है और नकली शराब बनाने के धंधे में जबरन उनसे मजदूरी कराया जा रहा है। धंधेबाजों का खौफ ऐसा है कि इलाके में कोई भी उनके खिलाफ आवाज उठाने से डरता है। अगर किसी ने हिमाकत की तो वह अपने ऊंची पहुंच से बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रहने देंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भूली थाना अंतर्गत कसियाटांड़ मोड़ से चंद कदमों की दूरी पर स्थित दो मकान के भीतर अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बनाए जा रहे हैं। जो एक कार और स्कूटी के माध्यम से जिले के विभिन्न इलाकों में पहुंचाई जाती है।

लोगों का कहना है कि कसियाटांड़ इलाके में वहीं के कुछ लोग धंधे में शामिल है। जबकि धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ का युवक गोलू जिले के दूरदराज इलाकों में नकली शराब खपाने के लिए सप्लायर का काम करता है।

आलम यह है कि इस अवैध और नकली शराब के बारे में जानकारी रहने के बावजूद संबंधित विभाग और स्थानीय पुलिस अनजान बनने का ढोंग रचे हुए है। जबकि स्थानीय निवासियों की माने तो प्रतिमाह एक मोटी रकम इन विभाग के दलालों को पहुंचाई जा रही है। शायद इसी वजह से ऐसे अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोताही बरती जा रही है।