धनबाद : जिले के मोदीडीह नया श्याम बाजार के शबरी बस्ती में आज सोमवार की अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान हो गया. इसकी चपेट में आने से कई घर जमींदोज हो गये. वहीं कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं. घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पाकर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मालूम हो यह पूरा इलाका डेंजर जॉन के रूप में चिन्हित है. यहां रहने के लिए लोगों को कई बार मना किया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग यहां रह रहे हैं.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कल रविवार की रात सभी अपने-अपने घरों में सोये हुए थे. आज अहले सुबह करीब 3 बजे जोरदार आवाज हुई, जिससे सबकी नींद खुली. जब लोग अपने घरों से बाहर निकलें, तो देखा कि भू-धंसान से आलोक रजक का घर पूरी तरह जमींदोज हो गया है. जबकि अरूण रजक का घर गोफ की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
इसके अलावा बंदा भुईयां, मुन्ना भुईयां, बैजु भुईयां, भोला भुईयां सहित अन्य कई घरों में दरारें पड़ गयी हैं. वहीं आलोक रजक के पालतू जानवर गाय-बकरी गोफ में घुस गये थे, जिन्हें कुछ लोगों ने मिलकर बाहर निकाला. वहीं जान हथेली पर लेकर युवकों ने घर के अंदर फंसे अरूण रजक और उसके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना के बाद से लोगों के बीच दहशत का माहौल है.