धनबाद : नशा मुक्ति केंद्रों पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग, टीम ने किया निरीक्षण

Dhn-Nasha-Mukti-Kendra

धनबाद : जिले के कई नशा मुक्ति केंद्रों पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक जांच की। जिले के सिविल सर्जन डॉ सीबी प्रताप के निर्देश पर भुईंफोड़, सबलपुर तथा बरवाअड्डा में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों पर टीम ने जायजा लेते हुए संचालकों को जरूरी निर्देश दिया।

धनबाद : नशा मुक्ति केंद्रों पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग, टीम ने किया निरीक्षण 👉👉 newsxpoz.com/dhn-nasha-mu…जिले के कई नशा मुक्ति केंद्रों पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक जांच की। जिले के सिविल सर्जन के निर्देश पर भुईंफोड़, सबलपुर तथा बरवाअड्डा में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों पर टीम ने जायजा लेते हुए संचालकों को जरूरी निर्देश दिया।

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-04-04T14:48:38.208Z

टीम ने जांच के दौरान केंद्रों पर पहुंचकर प्रभावित मरीजों के उचित इलाज के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक जिले में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों मे मरीज़ों के लिए कई जरूरी संसाधन की कमी देखी गई। जिसमे बेड, कमरों की संख्या कम होना, आग से बचने के उचितुआपी नहीं होना जैसी बुनियादी सुविधओं का अभाव पाया गया।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित कुछ नशा मुक्ति केंद्र अपनी जवाबदेही को सही ढंग से निर्वहन करने में लगे हुए है, परंतु आवश्यक संसाधन बचाव के उपाय तथा मैन पावर की कमी चिंताजनक है। उन्होंने यह भी कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों पर जांच के दौरान मिली खामियां, कमियां और मरीजों की संख्या के बाबत रिपोर्ट बनाकर जिले के सिविल सर्जन को सौंपा जाएगा। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)