धनबाद : नगर निगम कार्यालय से शनिवार को एक जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जहां नगर आयुक्त रविराज शर्मा एवं निगम के सभी कर्मियों ने तंबाकू और अन्य नशा पदार्थों से दूर रहने की शपथ ली।
जागरूकता रथ 19 जून तक पूरे नगर निगम क्षेत्र में भ्रमण करेगा और आम जनता को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करेगा।
मीडिया से बातचीत में नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए हम सभी को इससे दूर रहना चाहिए उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि नशा से तौबा करें और स्वस्थ जीवन अपनाएं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर नशा करते हुए पकड़ा गया, तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है नगर निगम द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।
बता दें कि यह अभियान 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस से शुरू हुआ है और निरंतर विभिन्न माध्यमों से लोगों को नशामुक्त समाज की ओर प्रेरित किया जा रहा है।