धनबाद : तेज रफ्तार कार पलटी; एक चिकित्सक की मौत, दो घायल

Dhn-Nimiyaghat-Accident-Car

धनबाद-NewsXpoz : निमियाघाट के औरां में शुक्रवार की अहले सुबह सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

यह है मामला : बोकारो के तेलों अंतर्गत दान्दूडीह निवासी तीन भाई गुरुवार को बगोदर के हरिहर धाम में एक शादी समारोह में गए हुए थे। शुक्रवार की अहले सुबह बोकारो लौटने के क्रम में निमियाघाट के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने कार को चकमा दे दिया। जिससे बचने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी।

धनबाद : तेज रफ्तार कार पलटी; एक चिकित्सक की मौत, दो घायल👉👉 newsxpoz.com/dhn-nimiyagh…निमियाघाट के औरां में शुक्रवार की अहले सुबह सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-05-02T02:06:41.487Z

जिसके बाद आनन-फानन में घायलों को 1033 एम्बुलेंस से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रमोद गोप को मृत घोषित कर दिया। जबकि पंचानन गोप व तपेश्वर गोप की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार प्रमोद गोप बोकारो के तेलों में निजी क्लीनिक चलाते थे। बताते चले कि प्रमोद गोप व तपेश्वर गोप सगे भाई है। जबकि पंचानन गोप चचेरे भाई है। वही पुलिस ने प्रमोद गोप के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)