धनबाद : मुर्गा दुकान खोलने के विवाद में भाई ने किया भाई की हत्या

Dhn-Nirsa-Brother

धनबाद : एमपीएल ओपी क्षेत्र के गांगपुर गांव में मुर्गा दुकान खोलने को लेकर हुए विवाद के बाद शनिवार की सुबह बड़े भाई हरमन माजी उर्फ हरमू ने अपने छोटे भाई 35 वर्षीय प्रशांत माजी के सिर पर लोहे के रड से मारकर हत्या कर दी।
 
मृतक की पत्नी ने अपने जेठ पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए एमपीएल ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

प्रशांत एमपीएल प्लांट में काम करता था। खाली समय में मुर्गे की दुकान चलाता था। जबकि उसका बड़ा भाई हरमन एमपीएल प्लांट में विस्थापित कर्मचारी है। वह मुर्गा दुकान खोलने का विरोध कर रहा था।

उसका कहना था कि जिस जमीन पर दुकान खोली गई है वह उसकी है। इसलिए दुकान बंद कर दो। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में नोकझोंक शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट हो गई। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को रॉड से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतक का एक पुत्र एवं एक पुत्री है।