धनबाद : बेलगाड़िया के रहने वाले 32 वर्षीय रविंदर महतो अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद फांसी लगा ली। हालांकि समय रहते ही परिवार वालों की नजर उस पर पड़ गई और समय रहते उसे फांसी के फंदे से उतर कर गंभीर अवस्था में एसएनएमएमसीएच लाया गया। जहां मरीज का इलाज एसाइसीयू में इलाज चल रहा है। फिलहाल मरीज की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
स्वजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह तकरीबन आठ बजे शराब के नशे में धुत्त रविंदर कुमार महतो कैटरिंग का काम कर घर पहुंचे। इस दौरान शराब के नशे में रविंदर किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से उलझ गए। दोनों के बीच खूब कहा सुनी हुई। इसके बाद पत्नी किसी काम को लेकर घर से बाहर निकल गई। वही खुद को घर के भीतर अकेला पाकर रविंद्र ने घर के भीतर लगे पंखे में गमछे के सहारे फांसी लगा ली।
तभी किसी काम को लेकर घर के भीतर पहुंची रविंद्र की छोटी भाजी की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद वह जोर-जोर से शोर मचाने लगी। इसके बाद शोर सुन परिवार से सभी सदस्य पहुंचे और तुरंत रविंदर को फांसी के फंदे से उतर कर गंभीर अवस्था में एसएनएमएमसीएच पहुंचे। जहां रविंदर की स्थिति चिंताजनक बानी हुई है।
स्वजनों ने बताया कि रविंदर शादी पार्टी में खाना बनाने का काम करता है और बीती रात भी कही से काम कर लौटा था इस दौरान भी वह शराब के नशे में था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना अभीतक पुलिस को नही दी गई है।