SNMMCH से नवजात चोरी कांड का खुलासा : 3 लाख में सौदे की साजिश, 4 गिरफ्तार; बच्चा सकुशल बरामद

dhn-police-press-conference

धनबाद : जिले के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) से चोरी हुए नवजात बच्चे के मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस सनसनीखेज कांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए नवजात (लड़का) को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।

सोमवार को धनबाद सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने सरायढेला थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नवजात चोरी कांड का खुलासा किया। मौके पर डीएसपी नौशाद आलम और सरायढेला थाना प्रभारी मनजीत कुमार भी मौजूद थे।

सिटी एसपी ने बताया कि यह मामला SNMMCH के स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग, वार्ड नंबर C/II से जुड़ा है। पीड़िता सरिता देवी, पति शालीग्राम मरांडी, ग्राम भेलवे (थाना मनियाडिह) की निवासी हैं, जिनके नवजात बच्चे का जन्म 25 दिसंबर 2025 को हुआ था। 27 दिसंबर की रात अस्पताल से नवजात की चोरी कर ली गई। मामले में 28 दिसंबर को सरायढेला थाना कांड संख्या 267/2025 दर्ज किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि अभिलाषा सिंह को बच्चा चाहिए था। इसी आवश्यकता के चलते उसने अपने पति कौशल कुमार सिंह के साथ मिलकर नवजात की खरीद-फरोख्त की साजिश रची। इस दौरान इश्तियाक अंसारी और हसिमुद्दीन अंसारी के माध्यम से 3 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। सौदे के तहत 80 हजार रुपये फोन-पे के माध्यम से और 70 हजार रुपये का चेक दिया गया था।

वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों इश्तियाक अंसारी, हसिमुद्दीन अंसारी, कौशल कुमार सिंह और अभिलाषा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 29 दिसंबर 2025 को चोरी किया गया नवजात बच्चा भी सकुशल बरामद कर लिया गया।