धनबाद-NewsXpoz : झारखंड में धनबाद शहर के वासेपुर-पांडरपाला समेत आसपास के मोहल्ले में मंगलवार की अहले सुबह से पुलिस की दबिश से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की कई टीम एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी-ग्रामीण एसपी और डीएसपी तथा कई थाना प्रभरियों के नेतृत्व में छापेमारी अभियान को अंजाम देने में जुटी हुई है।
पुलिस सूत्रों की माने तो रंगदारी वसूली समेत कई अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के मामले का आरोपी गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के गुर्गों को दबोचने के लिए छापेमारी की गयी है। जिससे जिले के व्यवसायी – ठेकेदार और पूंजीपतियों को गैंगस्टर के आतंक से निजात दिलाया जा सके।
मालूम हो कि विगत 3-4 वर्षों से प्रिंस खान नामक अपराधी ने जिले में आतंक फैला कर रंगदारी वसूली को अपना व्यवसाय बना रखा है। इस अवैध मंसूबे को पूरा करने के लिए हत्या-गोलीबारी और धमकी को पापना साधन बना रखा है। इसमें वासेपुर, भूली, आरा मोड़, पांडरपाला सहित कई स्थानों पर रहने वाले आपराधिक प्रवृति वाले अपराधी उसके गुर्गे के तौर पर काम करते है।
हाल ही में धनबाद पुलिस ने कुख्यात प्रिंस खान से जुड़े जशेदपुर के गैंगस्टर भानु मांझी को तेतुलमारी में एनकाउंटर भी किया था। फिलहाल भानु मांझी धनबाद पुलिस की गिरफ्त में है।
