धनबाद : वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के सात गुर्गों को बैंकमोड़ थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार व अन्य सामान बरामद किया है. धनबाद के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है. उम्मीद है कि प्रिंस के और भी गुर्गे जल्द गिरफ्तार हो जायेंगे. पुलिस ने बुधवार की रात से गुरुवार तक वासेपुर, पांडरपाला, बरवाअड्डा और गोविंदपुर में छापेमारी की.
जमीन कारोबारी हैं निशाने पर : पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गये लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि जेल में बंद गॉडवीन और बंटी खान के इशारे पर काम करते हैं. भूली ओपी क्षेत्र के अलावा गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के एक दर्जन जमीन कारोबारी उनके निशाने पर हैं. प्रिंस खान ने इन्हें रंगदारी के लिए फोन किया था. लेकिन इन्होंने रंगदारी नहीं दी. इन्हें डराने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम देना था. प्रिंस के गुर्गों ने हथियार व बाइक मुहैया करवाने वाले लोगों का नाम बताया है.
गॉडवीन और बंटी करता है ऑपरेट : पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंटी खान और गॉडवीन खान जेल के अंदर से गिरोह को ऑपरेट करता है. उसी के इशारे पर प्रिंस खान लोगों को धमकी देता है. इस गिरोह में कई लोग हैं. कुछ सफेदपोश भी बाहर से मदद कर रहे हैं. कई लोगों को मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं. पुलिस को कुछ लोगों का नाम मिला है और अब उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.