झारखंड : धनबाद में पुटकी के कोयला खदान में गिरा मलबा, केंदुआ के दीपक पांडे की मौत; दो अन्य घायल 

Dhn-Putki-Coal-Accident-Death

रांची/धनबाद : झारखंड में धनबाद जिले में रविवार (26 अक्टूबर) को एक खुली कोयला खदान में हादसा हो गया। जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं।

खदान में हादसा, एक की मौत, दो गंभीर : दुर्घटना पुटकी थाना इलाके के अंतर्गत खनन क्षेत्र में उस वक्त हुआ, ओबी स्लाइडिंग के बाद एक बड़ी चट्टान खदान के नीचे आ गिरी। इस दौरान माइंस में तेल टैंकर से डीजल आपूर्ति कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी घायल है।

टैंकर के पास खड़े कर्मचारी की मौत : पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, “तेल टैंकर अर्थमूवर मशीनों में तेल भरने के लिए खुली खदान में गया था। इस दौरान मलबा टैंकर पर गिरा और वो पलट गया।” उन्होंने बताया कि खनन गतिविधियों में लगी निजी कंपनी के एक कर्मचारी, जो तेल टैंकर के पास खड़ा था, उसकी मौत हो गई, जबकि वाहन के चालक और क्लीनर को इलाके के एक नर्सिंग होम में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है।

कंपनी ने मृतक परिवार को दी सहायता राशि : मृतक की पहचान केंदुआ के राजपूत बस्ती निवासी दीपक पांडे (25) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में गणेश महतो और किशोर महतो शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि निजी कंपनी ने मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 5 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये का चेक जारी किया है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की पेशकश भी की है।