धनबाद : देर रात अवैध खनन स्थल पहुंचीं रागिनी, पुलिस को बुला 2000 बोरी कोयला जब्त कराया

Dhn-Ragini-Singh

धनबाद : बीसीसीएल इजे एरिया के सुदामडीह एएसपी की बंद छह नंबर कोलियरी के हवा चानक में लगातार हो रही कोयला चोरी की सूचना पर शुक्रवार की रात लगभग सवा 11 बजे झरिया विधायक रागिनी सिंह समर्थकों के साथ पहुंची और हो रही कोयला चोरी को देख दंग रह गयीं. इस दौरान उन्होंने फोन कर मामले की जानकारी सुदामडीह पुलिस को दी.

फिर स्थानीय सीआइएसएफ अधिकारियों और बीसीसीएल प्रबंधन को फोन कर इससे अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. कोयला चोरी में अधिकारियों की सहभागिता का आरोप लगाया. इसके तुरंत बाद सुदामडीह पुलिस व सीआइएसएफ की टीम मौके पर पहुंच छापेमारी की. पुलिस ने वहां से लगभग दो हजार बोरी कोयला जब्त किया.

इस दौरान रागिनी सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं सीआइएसएफ के नाक के नीचे से भारी पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है, फिर भी सभी एजेंसियां चुप है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. ये लोग आम जनता के साथ-साथ सरकार के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कुछ भी अप्रिय घटना घट गयी तो सभी भाग जायेंगे, आम लोगों को परेशानी होगी.

कहा कि बीसीसीएल के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे है. इसका अर्थ है कि उनकी मिलीभगत से अवैध खनन चल रहा है. कहा कि झरिया विधानसभा इलाके में अवैध खनन चलने नहीं दिया जायेगा. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पिछले छह महीनों से अवैध खनन चल रहा है. हमलोगों के मना करने पर तस्कर और उनके लोग हमला कर देते हैं, इसलिए वे चुप रहते हैं.