धनबाद : धनबाद जिले के झरिया में सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी निवासी बीसीसीएल कर्मी जोखन पासवान के इकलौते पुत्र जीत कुमार पासवान (14) की मौत हो गयी. पुराना बाजार धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर प्लेटफॉर्म नंबर 7 के समीप जमा लोहे के स्लीपर के ढेर के ढह जाने से वह उसकी चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. जीत कुमार का ममेरा भाई साहिल कुमार पासवान (15) घायल हो गया. उसका पैर टूट गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों वहां पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. तभी सजाकर रखा गया स्लीपर भरभराकर गिर पड़ा. घटना के बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों को पाटलिपुत्र अस्पताल धनबाद पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद जीत को मृत घोषित कर दिया. साहिल के टूटे पर का प्लास्टर कर उसे छोड़ दिया.
मृतक जीत कुमार पासवान सुदामडीह आईएसएल स्कूल में नौवीं का छात्र था. मृतक के पिता जोखन पासवान 2 माह पहले ही दूसरी जगह से ईजे एरिया के सुदामडीह एएसपी कोलियरी में स्थानांतरित होकर आये हैं. मृतक की तीन बहनें हैं. वह जोखन पासवान का इकलौता पुत्र था. मृतक का अंतिम संस्कार गुरुवार को मोहलबनी घाट पर किया गया.
परिजनों ने बताया कि जीत अपने ममेरे भाई साहिल और कुछ अन्य दोस्तों के साथ बुधवार की सुबह करीब 9 बजे दुर्गा पूजा घूमने के लिए धनबाद के लिए निकला था. रात में आरपीएफ ने घटना की सूचना दी. इसके बाद मृतक जीत के पिता जोखन पासवान अपने परिचितों के साथ धनबाद पाटलिपुत्र अस्पताल पहुंचे और पुत्र का शव मोहलबनी आवास लेकर आये.
जीत का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मां बार-बार बेहोश हो रही थी. आसपास की महिलाएं और लोग परिजनों को संभालने में जुटे थे.