धनबाद : ऑपरेशन नारकोस के तहत धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया. सोमवार की रात्रि में की गई इस कार्रवाई के दौरान धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-03 पर राजधानी एक्सप्रेस (12301 अप हावड़ा-नई दिल्ली) के एसी कोच ए वन और ए टू से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
उनके पास से कुल 42 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 6.30 लाख रुपए बतायी जा रही है. इस दौरान टीम ने बिहार के नालंदा जिले के आस्थमा थाना क्षेत्र के कोनंद निवासी सौरभ कुमार, अखिलेश मोहन और सिवान के बरौली थाना क्षेत्र के गोपालगंज निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. रंजीत हरियाणा के पानीपत में भी रहता है.
गिरफ्तार आरोपियों से जब आरपीएफ और जीआरपी ने पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि उन्हें यह गांजा ओडिशा के अंगुल जिले के संजय नामक व्यक्ति से मिला था. इसे प्रयागराज में रामकुमार नामक व्यक्ति को सौंपना था. इसके बदले उन्हें पैसा मिलने वाला था, लेकिन इससे पहले ही वे रेलवे सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ गए.
टीम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राजधानी एक्सप्रेस में तीन तस्कर गांजा लेकर जा रहे हैं. उसके बाद टीम बनाकर राजधानी एक्सप्रेस के दो बोगी में प्रवेश किया. इसके बाद तीन ट्रॉली बैग में रखा गया 42 पैकेट (प्रत्येक पैकेट 1 किलोग्राम वजन) गांजा, तीन मोबाइल, आधार कार्ड, कैश और राजधानी एक्सप्रेस की यात्रा की टिकटें बरामद की गयी हैं.