धनबाद : धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के सिक्स लेन चालीबंगला-बरवाडीह के समीप बीबीडी पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर दो बजकर पचास मिनट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. गोलीबारी में पेट्रोल पंप मैनेजर बाल-बाल बच गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो खोखा बरामद किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इधर घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और बाघमारा एसडीपीओ पीके सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। मौके से दो खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पेट्रोल पंप का मालिक बीरबल मंडल है। पंप के स्टाफ की माने तो अपराधी पल्सर बाइक से आए, फायरिंग की और फरार हो गए।