धनबाद : रामनवमी को लेकर शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

Dhn-Ramnavmi-Vehicle-No-Entry

धनबाद : रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. रविवार को दोपहर एक बजे से लेकर शहर में अखाड़ा जुलूस की समाप्ति तक शहरी क्षेत्रों में यात्री बसों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. इस दौरान यात्री बसों के परिचालन के लिए अलग-अलग मार्ग का निर्धारण किया गया है.

इसके तहत धनबाद-बोकारो-रांची व रांची से बोकारो व धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन करकेंद मोड़, तेतुलमारी थाना, मेमको मोड़, राजू यादव स्मारक (लोयाबाद) शहीद शक्तिनाथ चौक, विनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको होते हुए बरटांड़ बसस्टैंड होते हुए चलेंगे.

इसके अलावा जमशेदपुर-पुरुलिया-धनबाद व धनबाद-पुरुलिया-जमशेदपुर मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन नगिना बाजार मोहलबनी चेकपोस्ट, सुदामडीह थाना ,जामाडोबा मोड़, पुटकी मोड़, करकेंद मोड़ के उपरांत धनबाद-बोकारो, रांची मार्ग होते हुए चलेंगे. सिन्दरी-झरिया होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन इंदिरा चौक झरिया, कतरास मोड़, केन्दुआ, करकेंद मोड़ होते हुए राची-बोकारो-धनबाद मार्ग से चलेंगे.

इन स्थानों पर रहेगी नो इंट्री :

जोड़ापोखर थाना : सिंदरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए गोशाला ओपी के पास नो इंट्री रहेगी. बोकारो से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों के लिए डीनोबिली स्कूल गेट से आगे नो इंट्री रहेगी. पुटकी से सिंदरी की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए आबो देवी पेट्रोल पंप के बाद नो इंट्री रहेगी.

झरिया थाना : धनसार से कतरास मोड़ (झरिया) तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

बैंकमोड़ थाना : झरिया, केंदुआडीह की ओर आने-जाने वाले वाहन मटकुरिया चेक पोस्ट, नयी दिल्ली मोड़ होते हुए जायेंगे. शाम चार बजे से जुलूस की समाप्ति तक बैंक मोड़ इलाके में ऑटो रिक्शा, इ-रिक्शा एवं सवारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

छोटे वाहनों के लिए तय किया गया रूट : मेमको मोड़ की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, ई-रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे. गोल बिल्डिंग की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, ई-रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे.

केंदुआडीह की ओर आने वाले वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट तक आयेंगे व पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक तक आयेंगे और पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. धनसार चौक से बैंकमोड़, शक्ति मंदिर की तरफ जाना वर्जित रहेगा.

भूदा, बलियापुर, हीरापुर झारखंड मैदान की तरफ से पुराना बाजार, मनईटांड़ की ओर आने वाले वाहन बरमसिया पुल से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. भूली, बिनोद बिहारी चौक के तरफ से आने वाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी नया बाजार सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली तक जायेगी. श्रमिक चौक से गया पुल, बैंकमोड़ की तरफ नो इंट्री रहेगी. जेसी मल्लिक, पटेल चौक, पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम नगर गली, रणधीर वर्मा, अनुमंडल कार्यालय रोड़, भोला स्वीटस, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ नो इंट्री रहेगी.