धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के बंद आरएसपी कॉलेज परिसर में बुधवार को एक युवती बेहोशी की हालत में पायी गयी. परिसर में क्रिकेट खेलने गये बच्चों ने उसे बेहोशी की हालत में देखा तो लोगों को सूचना दी. फिर सूचना पाकर झरिया थानेदार शशि रंजन कुमार पहुंचे.
युवती को उठाकर स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज व मेडिकल जांच के लिए एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. झरिया पुलिस ने युवती के पर्स में रखे कागजात से उसका नाम व घर का पता लगाया.
फिर जामाडोबा इलाके में रहने वाले उसके परिजनों को जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि युवती एक युवक के साथ वहां पहुंची थी. उसके साथ गलत हुआ है या अन्य किसी कारण से बेहोश हुई है, मेडिकल जांच की रिपोर्ट से ही पता चलेगा. युवती जींस व टॉप पहनी हुई थी.