झारखंड : धनबाद के सरायढेला मे लगी भीषण आग, आसमान मे छाया काले गुबार का बादल

Dhn-Saraidhela-Aag

धनबाद : झारखंड के धनबाद शहर अंतर्गत सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर में शनिवार की सुबह पूरा इलाका धुएं से भर उठा. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुभाष नगर स्थित एक बंद पड़े गोदाम में आगलगी की घटना हुई है. जिसके बाद आसमान में काले बादल का गुबार छा गया. वहीं गोदाम के भीतर से रुक-रुक कर विस्फोट होने की आवाज़ आती रही. 

जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा. घटना के बाद आसपास के लोगों में भय और दहशत व्याप्त हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को प्रभावित जगह पर जाने से रोका. लोगों ने अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी है. आग बुझने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि घटना क्यों और कैसे हुई?